देश /विदेश

फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के विरोध में उतरे यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ता, कहा-नाम नहीं बदला तो होगा तोड़फोड़

नई दिल्ली: यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म का नाम और लव जिहाद कंटेट में बदलाव की मांग की. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा कि बदलाव नहीं होने पर किसी भी हद तक जा कर विरोध किया जाएगा.

फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप

फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल और कार्यकर्ताओं से जब पूछा गया कि दीवाली पर ‘लक्ष्मी बम’ नाम के पटाखे बिकते रहे हैं. उसके खिलाफ अब तक आपत्ति क्यों नहीं की गई. जवाब में उन्होंने कहा कि पहले जो गलती हो गई उसे दोहराएंगे नहीं. उन्होंने ये भी बताया कि लक्ष्मी बम नाम के पटाखों के खिलाफ हम कोर्ट में गए हैं.

गोयल कहते हैं “लक्ष्मी माता को बम बना दिया गया. लक्ष्मी बम पटाखों का हम विरोध पहले से करते रहे हैं. फिल्म के प्रोमो में लव जिहाद को प्रमोट करते हुए दिखाया जा रहा है. फिल्म की प्रोड्यूसर सबीना खान ने 377 धारा हटाने का विरोध किया था. इसलिए सबीना खान देशद्रोही हैं. तमिल में फिल्म का नाम कंचना था तो हिंदी में लक्ष्मी बम क्यों रखा गया?”

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के खिलाफ मुद्दा बनाकर विरोध किया जा रहा है. इससे पहले फिल्म फायर भी विरोध के कारण सिनेमा घरों से बीच में ही रोक दी गई थी. हिन्दू फ्रंट के लोगों का कहना है “माता सीता का अपमान किया गया था जिसका हमने विरोध किया और चलती फिल्म को रोकना पड़ा. इस फिल्म में भी अभिनेत्री हिन्दू, अभिनेता को मुस्लिम दिखाया गया, ऐसा ही तनिष्क ने भी किया था. जिसकी हम निंदा करते हैं.”

यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने की नाम बदलने की मांग

‘अक्षय कुमार होश में आओ, मुल्लों की तरह व्यवहार बंद करो’ नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि आमिर, सैफ, सलमान की तरह अक्षय कुमार भी देशद्रोही हो गए हैं. प्रदर्शन में पहुंची एक महिला कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने पहले कई बार लक्ष्मी बम दीवाली में खरीदा है. लेकिन जो गलती पहले हो गई, उसे दोहराएंगे नहीं. हम दुकान में बिकने वाले लक्ष्मी बम का भी विरोध कर रहे हैं.

यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के धर्मेंद्र बेदी ने एबीपी न्यूज के माध्यम से खुली चेतावनी दी है कि अगर फिल्म पर्दे पर उतरी तो हम किसी भी हद तक चले जाएंगे. उन्होंने कहा, “हम अपनी फौज के साथ सिनेमा घरों में जाकर तोड़ फोड़ करेंगे. उससे पहले हमारा निवेदन है कि फिल्म का नाम बदलो, वर्ना कुछ भी कर सकते हैं.”

‘अनुरोध नहीं तो, विरोध होगा’, ‘बॉलीवुड होश में आओ’, ‘लक्ष्मी माता का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ ,’बॉलीवुड आतंकवाद बंद करो’, ‘सबीना खान राष्ट्रद्रोही को गिरफ्तार करो’ नारों के बीच प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिन्दू धर्म और महिलाओं के हित के लिए विरोध करना पड़ रहा है.

अक्षय कुमार की फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है और फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का गाना और ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब देखना होगा कि क्या फिल्म दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर उतर पाती है या नहीं

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!