ऑनलाईन आईडी लेकर चला रहे थे आईपीएल सट्टा, 02 गिरफ्तार
रायपुर । आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वाले दड़ो लोगों को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट टीम ने सूचना पर यह कार्रवाई की है। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सत्ती मंदिर पास स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति लखनऊ सुपर ग्लैण्डस बनाम देलही कैपिटल्स मैच के दौरान मोबाईल फोन में आई.डी. लेकर ऑन-लाईन सट्टा का संचालन कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, रेड कार्रवाई के दौरान मकान में 02 व्यक्ति उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम विजय जैन उर्फ गोलू एवं पवन साखरे निवासी सत्ती बाजार फौव्वारा चौक कोतवाली रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर दोनों के द्वारा मोबाईल फोन में गोल्ड़ 24 प्रो नामक आई.डी. से क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी बाबू कसार नामक व्यक्ति से अपने मोबाईल फोन में गोल्ड़ 24 प्रो नामक आई.डी. लेकर क्रिकेट मैच में ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना स्वीकार किया गया।
जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन, नगदी 12,500/- रूपये एवं लाखों रूपये के सट्टा का हिसाब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही किया गया। आरोपियों के मोबाईल फोन की विस्तृत जांच की जा रहीं है।