रायगढ़ । पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में आयोजित समीक्षा बैठक पश्चात पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के जन्मदिवस पर केक काटा गया । आईजी आर.एल. डांगी एवं उपस्थित अधिकारीगण एसपी मीना को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई । अधिनस्थ थाना प्रभारीगण पुलिस अधीक्षक मीना के जन्मदिवस को भव्य रूप से सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे थे जिन्हें एसपी मीना द्वारा जन्मदिन को सादगी तौर से मनाना बताये ।
उनके द्वारा कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग को थानाक्षेत्र में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिये संचालित “रिहाब फाउंडेशन” और “नई उम्मीद” संस्था में वृद्धजनों को फल, मिठाईयां एवं बच्चों के लिए खेल किट वितरण के लिये भेजा गया ।
उनके द्वारा कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग को थानाक्षेत्र में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिये संचालित “रिहाब फाउंडेशन” और “नई उम्मीद” संस्था में वृद्धजनों को फल, मिठाईयां एवं बच्चों के लिए खेल किट वितरण के लिये भेजा गया ।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पटेल और स्टाप इन दोनों संस्थाओं में जाकर वृद्धजनों को फल व मिठाई वितरण किया गया तथा बच्चों से ही केक कटवाकर बच्चों को खेल किट का वितरण किया गया जिसमें क्रिकेट बैट, बॉल, बॉलीबाल, फुटबाल, डिस्क आदि था । बच्चे शोर मचाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे, वहीं वृद्धजन एसपी अभिषेक मीना को वृद्धा आश्रम से ही आर्शीवाद दिया गया ।