4 उच्चस्तरीय पुल निर्माण के साथ सड़क, पुल-पुलिया का होगा विस्तार
कोरिया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2022-23 में जिले के कुल 17 सड़को एवं पुल-पुलियों के लिए कुल 4760 लाख रुपये रुपये का प्रावधान रखा है। इससे जिले में सड़कों के जाल का विस्तार होगा। साथ ही इससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी एवं आवागमन में सुविधा मिलेगी। इनमें जिला कोरिया के अंतर्गत गिरवानी से डौकाडांड 3 किमी़ पहुंच मार्ग पुल-पुलिस सहित निर्माण, बटालियन पहुंच मार्ग से चिमटीमार होते हुए हस्तिनापुर तक 3.60 किमी मार्ग निर्माण, विकासखण्ड खड़गवां जनपद के धवलपुर पंचायत के अटल चौक मेंड्रा मुख्य मार्ग से प्रायमरी स्कूल धवलपुर मार्ग निर्माण लगभग 2.5 किमी, ग्राम बरदर पटेल पारा से बिशुनपुर तक डामरीकरण रोड लगभग 3 किमी, ग्राम पंचायत सैंदा से ग्राम पंचायत मझौली तक लगभग 3 किमी डमरीकरण रोड, ग्राम मेंड्रा से धवलपुर नागसेमर पारा तक लगभग 3 किमी डामरीकरण रोड, उजियारपुर से राधारमनगर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लगभग 6.5 किमी, केल्हारी मुख्य मार्ग से रतौरा, धरमपुर, महाई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लगभग 7 किमी, मेण्ड्रा मुख्य सड़क से परिहत, रजपुरी, अमहर पहुंच मार्ग निर्माण लगभग 10 किमी, ग्राम कटकोना मेन रोड से पंडो पारा निवारी बहरा पहुंच मार्ग डामरीकरण लगभग 05 किमी, ग्राम पंचायत गिद्वमुडी बुन्दी नाला में पुल निर्माण कार्य (सर्वेक्षण डी.पी.आर एवं भूअर्जन कार्य), बेलबहरा, सिहारडांड-फनगा मार्ग पर सुखाड़ नदी पर पुल निर्माण कार्य, ग्राम पाराडोल से मुकुन्दपुर कौडिया नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, ग्राम मेंड्रा से मंगोरा मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य, ग्राम नारायणपुर से घुईपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, बिछियाटोला से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पुल निर्माण कार्य, ग्राम पाराडोल से मुकुन्दपुर कौडीया नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य शामिल हैं।