खरसिया। आज दिनांक 25 फरवरी को बोतल्दा कुधरीपारा मोड़ पर कार क्रमांक CG 10 AM 4448 व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमे बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि घायल युवक 1.ऋषि पटेल पिता परदेसी उम्र 25 वर्ष। 2. सूरज पटेल पिता शिव चरण उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी भैलवाडीह के हैं।
वही दुर्घटना के इवेंट पर आर .418 भगवती प्रसाद लक्ष्मे व चालक संदीप दर्शन मौके पर पहुंचे तथा घायलो को सिविल खरसिया अस्पताल खरसिया पहुँचाया और ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है तथा थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे दी गई है।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।