
शनिवार ढ़लती शाम सड़क किनारे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
खरसिया।रायगढ़ जिले के भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के एनएच 49 में तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक दिगम्बर राठिया पिता विद्याधर राठिया उर्फ गंगा राठिया रक्सापाली का मौके पर ही मौत हो गया,
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत…
मिली जानकारी के अनुसार विद्याधर राठिया उर्फ गंगा के पांच पुत्र पुत्री में दूसरे नम्बर का लड़का था अपनी बहन का डिलीवरी के लिए परिजन रायगढ़ में एडमिट किए थे जहां अपनी मां को छोड़कर वापस गृह ग्राम रक्सापाली के लिए रायगढ़ से खरसिया एनएच 49 में आ रहा था जैसे ही भुपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांशी चुआ के पास पहुंचा था कि मौत बनकर खरसिया से रायगढ़ के ओर आ रहा तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार मृतक युवक को जोरदार ठोकर मार दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गया।

सड़क दुघर्टना में बाईक के साथ ही साथ कार के परखच्चे उड़ गए,बताया जा रहा है कि कांशी चुआ के आस-पास फ्लाई ऐश के वजह से मोटरसाइकिल और चार चक्का छोटे गाड़ियों को बड़ी परेशानी हो रहा है। मिली जानकारी अनुसार एक भारी वाहन को ओवरटेक कर रहा कार क्रमांक सीजी 04 एनएस 6248 मोटरसाइकिल से आमने-सामने भिडंत हो गई,
राठिया परिवार में कोहराम,छानबीन में जुटी पुलिस…
घटना के बाद भुपदेवपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर PM के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर आगे की जांच में जुट गई है।खबर लिखे जाने तक मृतक परिवार को किसी प्रकार का सहायता राशि नहीं मिल पाया है।
कल सुबह पीएम पश्चात एनएच जाम किए जाने के चर्चा में…




