
रायगढ़। चपले-सेंद्रीपाली के बीच टावर लाइन शिफ्टिंग के दौरान हुए हादसा में चार गरीब श्रमिकों की मौत हो गई थी। इस मामले में श्रम विभाग के बाद अब विद्युत सुरक्षा विभाग ने जांच शुरू की है। सीएसपीटीसीएल को नोटिस दिया गया है।
खरसिया क्षेत्र में छग स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के टावर लाईन की शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इस ठेका रीवा के आलोक सिंह चंदेल की कंपनी को मिला था। पांच फरवरी को काम करने के दौरान अचानक एक टावर गिर गया। काम कर रहे चार श्रमिकों गोविंद भुइया, सुरेश रविदास, ईश्वर तुरी और युगल भुईया निवासी हजारीबाग झारखंड की मौत हो गई। सभी अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए सैकड़ों किमी दूर इतने खतरनाक काम में लगे हुए थे। घटना के बाद ठेका कंपनी भाग गई। सीएसपीटीसीएल ने भी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार पर डाल दी।



