कोसीर थाना अन्तर्गत ग्राम बटाउपाली में जुआ रेड की कार्रवाई..चार जुआरियों के दांव पर लगे 80 हजार रूपये और 3 मोटर साइकल जब्त

इस दौरान बटाउपाली मुडा तालाब में 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआडियान को घेराबंदी कर जुआ फड पर जुआ खेलते पकडा गया । मौके पर जुआडियान 01. फिरत रत्नाकर पिता संजीवन रत्नाकर उम्र 34 वर्ष साकिन बटाउपाली 02. नरेन्द्र चौहान पिता संतूराम चौहान उम्र 27 वर्ष साकिन कुटेला सारंगढ 03. मनोज देवांगन पिता हरीशरण देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन सरबटीयापारा सारंगढ 04. संजय जायसवाल पिता चंद्रिका जायसवाल उम्र 31 वर्ष साकिन झरियापारा सांरगढ के फड एवं पास से जुमला रकम 80,000/- रूपये , 52 पत्ती तास के दो गड्डी एवं एक बोरी तथा फड के पास खड़े आरोपियों के 03 मोटरसाइकिल गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । चारों आरोपियों पर थाना कोसीर में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आने वाले समय में जुआ की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही की जावेगी ।




