बंद रहेंगी मदिरा दुकानें, ढाबा संचालक पुत्र पर जय सिंह खूँटे चौकी प्रभारी का कार्यवाही…

बंद रहेंगी मदिरा दुकानें, दरमियांनी रात जय सिंह खूँटे ने किया कार्यवाही

शासन द्वारा गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2019 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने02 अक्टूबर को जिले के समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों, होटल-बार दुकानों तथा भण्डारण एवं भाण्डागार को पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

पीताम्बर पटेल एसडीओपी खरसिया खरसिया के जिम्मेदार सम्हालते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही की शुरुआत हो गया अवैधानिक कारोबारी में चर्चा का बाजार गर्म…कहीं बागड़ी-02 तों नहीं

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर खरसिया चौकी क्षेत्र में अवैध रुप से देशी शराब के साथ युवक सागर उर्फ बबलू सावरिया पिता – रोमी सावरिया को आबकारी एक्ट की धारा 34(1)क आरोपी सागर सावरियाँ 15 पाव देशी शराब पर कार्यवाही किया गया ।ढाबा कारोबारी का पुत्र बताया जा रहा हैं राजनैतिक रसूकदार पिछले कई वर्षों से हमालपारा क्षेत्र में तूती बोलवाने वाले रसूकदार क्षेत्र में चर्चित देर रात तक ढाबा संचालित करने वाले खरसिया चौकी प्रभारी जय सिंह खूँटे,कमल राजपूत,कीर्ति सिदार चौकी टीम ने किया कार्यवाही ।




