राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित कोरोना जागरूकता अभियान के तहत महात्मा गांधी कॉलेज खरसिया के एनएसएस छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटकनुक्कड़ नाटक के जरिए NSS के छात्र छात्राओं ने किया लोगों को कोरोना से जागरूकमुकेश लहरें @खरसिया। आज 3 फरवरी को महात्मा गांधी कॉलेज खरसिया के एनएसएस छात्रों ने प्रोफेसर लैनदास मानिकपुरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित कोरोना जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका खरसिया से जागरूकता रैली निकालकर, मंगल बाजार चौक पहुंचे। रैली के दौरान कोरोना बचाव हेतु मास्क पहनने, 2 गज की दूरी, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, वैक्सीन लगवाने जैसे अन्य संदेश नारा के माध्यम से दिया गया।साथ ही मंगल बाजार चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर, कोरोना से बचाव व जागरूकता हेतु संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. लैनदास मानिकपुरी (विशेष सहयोग), धनंजय जायसवाल, डमरूधर जायसवाल, छाया डनसेना, संगीता राठौर, हरिओम जायसवाल, अंचल पटेल, विक्की राज महिष, दिगम्बर पटेल, दीपा साहू, सरस्वती चंद्रा, रेशमा बघेल, दीपिका साहू, पूर्णिमा चंद्रा, गुंजा डनसेना, शांता राठिया, मनीषा डनसेना, सूरज सोनवानी, दिव्या डनसेना, रुकमणी राठिया, ईशा डनसेना व अन्य एनएस छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close