रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कलमी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर रविवार के दिन सरकारी छुट्टी के दिन गरीबो के आशियाने पर चलाये गए बुलडोजर पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेत्री नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि शहर में मध्य क्षेत्र के वार्डों में सत्ता से जुड़े लोग सरकारी जमीनों में बलपूर्वक कब्जा कर रहे है लेकिन उनका बेजा कब्जा हटाने का साहस किसी के पास नही है लेकिन शहर के बाहरी क्षेत्र में गरीब गुरबो के आशियाने पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चलाया जाना अमानवीय है। तेज ठंड में बेदखल गरीब कहाँ जाए उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था किये बिना ही दुकानों घरों को उजाड़ा जाना अन्याय है ।प्रशासन की रसूखदारी गरीब बेबश लोगो के सामने चलती है । काँग्रेस सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए पूनम सोलंकी ने कहा कि बेदखल किये गए गरीबो के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया ।उनके लिये समुचित व्यवस्था किये जाने की माँग करते हुए कहा कि भविष्य में तोड़फोड़ के पहले जनता को विश्वास में लिया जाना आवश्यक है। वर्षो से निवास करने वाले लोगो को हटाने के पूर्व उंन्हे बसाये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
गरीबो को बेदखल कर सरकारी जमीन को महंगी दरों में बेचने का काम सरकार कर रही है…
गरीबो को बेदखल कर सरकारी जमीन को महंगी दरों में बेचने का काम सरकार कर रही है…