रायगढ़ । विगत दिनों संभागीय अग्रवाल महासभा, बिलासपुर के आयोजित 13 वां अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की परिचय पत्रिका 2022 रायगढ़ में लालटंकी चौक स्थित अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ के कार्यालय में विक्रय के लिए उपलब्ध है। उक्त जानकारी देते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा के जिला प्रमुख और अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि 224 पेज की रंगीन एवं आकर्षक परिचय पत्रिका में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य सैकड़ों युवक एवं युवतियां के बायोडाटा को रंगीन फोटो सहित सुसज्जित किया गया है।
बायोडाटा में पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ मोबाइल नंबर, गोत्र, उम्र, षिक्षा, कद, मांगलिक अथवा सादा की भी विस्तृत जानकारी दी गई है। पत्रिका में महाराजा अग्रसेन जी की आरती, शुभकामना संदेष, व्यवसायिक विज्ञापन एवं संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर से संबद्ध सभी सभाओं की विस्तृत जानकारी के माध्यम से आकर्षक रूप प्रदान किया गया है। पत्रिका की मूल्य 300/- निर्धारित किया गया है। अग्रवाल सेवा समिति सक्ती ने भी विगत दिनों सक्ती में सफल परिचय सम्मेलन आयोजित कर वैवाहिक परिचय पुस्तिका 2022 का प्रकाषन किया गया है जिसका निःषुल्क वितरण किया जा रहा है। विगत वर्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच (पंजीकृत) रायपुर में आयोजित परिचय सम्मेलन की परिचय पत्रिका भी निर्धारित शुल्क 300/- में प्राप्त की जा सकती है। आवष्यकतानुसार घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध है। अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल वकील ने अंचल के अग्र बंधुओं से बिलासपुर, सक्ती एवं रायपुर की परिचय पुस्तिका के माध्यम से अपने विवाह योग्य बच्चों के विवाह के लिए अधिकतम लाभ प्राप्त की अपील की है।