खरसिया। आज पुरानी बस्ती सवरापारा में रात्रि लगभग 08ः30 बजे उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले के ही एक 37 वर्षीय युवक ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वही इसकी खबर खरसिया चौकी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर,आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वही स्थानीय निवासियों ने बताया कि मृतक भारत यादव, पिता – फेंकू यादव, उम्र – 37 साल, निवासी – सवरापारा, पुरानी बस्ती खरसिया पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ रहता था जिससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि बीमारी के कारण से ही युवक ने आत्महत्या की होगी?
बहरहाल युवक किन परिस्थितियों में आत्महत्या किया खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल खरसिया पुलिस द्वारा किया जा रहा …