

रायगढ़। बीवी की मौत के बाद गम में डूबे अधेड़ ग्रामीण ने इस कदर शराब सेवन किया कि वह भी चल बसा। यह प्रसंग भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। जांच में जुटी पुलिस।
इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि समीपस्थ ग्राम कोड़तराई में रहने वाले राजेन्द्र सिदार आत्मज मोहित राम (55 वर्ष) की लाश रविवार सुबह लगभग 08 बजे सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिलने से लोग स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आस-पास के लोगों और मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि राजेन्द्र की पत्नी की मौत कुछ समय पहले ही हुई है। बीवी के ताउम्र साथ छोड़कर जाना राजेन्द्र को इस कदर नागवार लगने लगा कि गम में वह शराब पीते रहता था।
ऐसे में माना जा रहा है कि जीवनसंगिनी का साथ छूटने की विरह के चलते नशे में डूबने से उसकी जीवनलीला समाप्त हुई है।
असलियत क्या है? इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही होगा। फिलहाल भूपदेवपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है…




