रायगढ़-दिनांक 04.01.2022 को थाना चक्रधरनगर में गोवर्धनपुर में रहने वाली श्रीमति दोमनिका कुजूर पति रंजित कुजूर (उम्र 42) आवेदन देकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । महिला बताई कि हमारे गोवर्धनपुर में कुछ दिन पहले एक महिला और एक पुरूष श्रमिक कार्ड बनाने के नाम से आये थे जो मेरा एवं गांव के अन्य लोगों का श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम से आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक की फोटो कापी एवं मोम में फिंगर प्रिंट लिये थे । उसी के बाद से मेरे खाते से और गांव के अन्य लोगों के खाते से रूपये फर्जी रूप से ठगी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाला गया है । श्रीमति दोमनिका कुजूर बताई कि इसके खाते से दिनांक 27.12.2021 को 10,000 रू एवं दिनांक 28.12.2021 को 10,000 रू किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया है ।
पीड़िता के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।