छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाविविध खबरें

पटरी से उतरे 18 डिब्बे…

दंतेवाड़ा- जिले में शुक्रवार तड़के बड़ा रेल हादसा होते होते बचा, जब अचानक भांसी-कमालूर स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी की 18 बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे हैं।
घटना शुक्रवार तड़के सवा चार बजे दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर कमलूर-भांसी स्टेशन के बीच (किलोमीटर नंबर 421) हुई है। किरंदुल रेलखंड के नक्सल प्रभावित होने की वजह से पहले घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ माना जा रहा था, लेकिन मौके से कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि मौके से कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। 20 दिन पहले 26 नवंबर को इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने पटरी उखाड़कर मालगाड़ी गिराई थी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, एसटीएफ, डीआरजी की टीम पहुंचकर पटरी की मरम्मत में लग गई है। रेल लाइन से मालगाड़ी के डिब्बे उतरने की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

घटना की जानकारी देते हुए एसपी बताया कि भांसी-कमालूर स्टेशन के बीच मालगाड़ी की 18 बोगियां पटरी से उतर गई। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। फिलहाल पटरी से ट्रेन को हटाने का काम जारी है।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!