रायगढ़ – जिला चिकित्सालय रायगढ़ के माध्यम से सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ में वृद्ध महिला के परिजनों की पतासाजी हेतु आवेदन प्राप्त हुआ था। सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा तत्काल निराश्रित महिला को फिमेल सर्जिकल वार्ड में जाकर वृद्ध महिला की स्थिति की जानकारी ली गई। वृद्ध महिला से बातचीत कर परिजनों की पूर्ण जानकारी लेते हुए संबंधित क्षेत्र बलौदाबाजार सखी वन स्टॉप सेंटर से संपर्क कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन के सहयोग से परिजनों की पतासाजी की गई। परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन सखी सेंटर रायगढ़ में उपस्थित हुए। बताया गया कि उक्त महिला 8 माह से लापता थी जिसका पतासाजी किया जा रहा था, परंतु कहीं पता नहीं चला था। वृद्ध महिला के परिजनों को महिला संरक्षण अधिकारी व सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा वृद्ध महिला का उचित इलाज का सलाह देते हुए वृद्ध महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों को अपनी खुशी व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया।
Check Also
Close