धरना स्थल फुल हो चुका हैं, क्या यही हैं कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल : संजय
रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने राजधानी रायपुर में धरना स्थल पर सरकार से नाराज वर्गों के लिए स्थान कम पड़ने को मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ मॉडल बताया हैं। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को गढ़ने का इतना अच्छा मॉडल प्रस्तुत कर रही हैं कि छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग सरकार से नाराज हैं और धरने पर बैठा हैं सड़क पर आंदोलन कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अद्भुत विकास के मॉडल जिसने प्रत्येक वर्ग को प्रताड़ित किया हो ऐसे मॉडल के रूप में छत्तीसगढ़ की जो पहचान आज बनी हैं वह शर्मनाक हैं।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, दैनिक वेतन भोगी, शिक्षक वर्ग, मध्यान भोजन रासीईये, दिव्यांग पंचायत शिक्षक, प्रशिक्षित गौसेवक, पुलिस भर्ती अभ्यार्थी सभी वर्ग को प्रताड़ित किया जा रहा हैं क्या यही हैं कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल? उन्होंने कहा कि लगभग 8 लाख गरीबों का पीएम आवास छीन लिया गया, स्वसहायता समूह से रोजगार छीन लिया, बुनकरों के रोजगार पर डाका डालने की तैयारी हैं ऐसा हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विकास का मॉडल और कांग्रेस सरकार के छत्तीसगढ़ विकास के इस मॉडल को राजधानी का धरना स्थल जो आंदोलनकारियों से भर चुका हैं रिक्त स्थान खाली नहीं हैं प्रमाणित करता हैं कि कांग्रेस और कांग्रेस के विकास का मॉडल कैसे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक वर्ग को प्रताड़ित कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों का आक्रोश बता रहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।