भाजपा नेता बिजली कर्मचारी से किया मारपीट…आरोपित के तलाश में खरसिया पुलिस
टावर लगाने को लेकर भाजपा नेता बिजली कर्मचारी से किया मारपीट
राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के निर्माण के कारण पूर्व से लगे उद्योग के टावरों की हाइट कम हो जाने से टावर की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य शुरु हो नहीं पाया कि ग्राम चपले निवासी लखन लाल के खेत में टावर लगाने को लेकर विवाद गरमाया गया। इस विवाद के चलते छत्तीसगढ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी मर्यादित रायगढ में लाईन परिचारक वर्ग 02 को चपले ग्राम से आए कई लोग में से भाजपा नेता श्याम सुंदर नेधक्का-मुक्की, मारपीट और मां – बहन, गंदी गंदी गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया जिसकी शिकायत सूरज चौहान छत्तीसगढ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी मर्यादित रायगढ में लाईन परिचारक वर्ग 02 के द्वारा खरसिया थाना में लिखित अपराध दर्ज कराया गया है खरसिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए
श्यामसुंदर पटेल के विरुद्ध गैर जमानती कई धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
क्या कहते हैं भाजपा नेता श्याम सुन्दर पटैल
छत्तीसगढ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी मर्यादित रायगढ में लाईन परिचारक वर्ग 02 के सूरज चौहान टीम द्वारा लखनलाल के खेत पर टावर लगा रहे थे जिस के संबंध में घर आकर लखन ने बताया कि वहां जबरन टावर लगा रहे चलो मना कर देना मैं अकेला नहीं और कई लोग गए थे जाकर मना किए हैं किसी प्रकार की मारपीट नहीं किया गया है जबरन हमारे ऊपर झूठा इल्जाम लगा रहे।
श्याम सुन्दर पटैल भाजपा नेता पर लगा गम्भीर आरोप- सूरज चौहान
छत्तीसगढ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी मर्यादित रायगढ में लाईन परिचारक वर्ग 02 के पद पर कार्यरत हूं कि दिनांक 11.02.20 को वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर चपले मोनेट लाईन को नेशनल हाईवे49 से रोड़ क्लियरेंस बढाने के कार्य से ग्राम चपले गया था व टावर हेतु मार्किग करवा रहा था तभी दोपहर के 02:30 बजे के आस-पास ग्राम चपले का भाजपा नेता श्याम सुन्दर पटेल मौके में पंहुचकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मुझे मां – बहन की गंदी – गदी गाली देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया व जान से मारने की धमकी दिया है, जिसका लिखित आवेदन खरसिया थाना में दिया हूं । आरोपित श्याम सुन्दर पटैल पर कार्यवाही चाहता हूं । सूरज चौहान के रिपोर्ट पर खरसिया थाना में
अपराध क्रमांक 78/2020 अपराध पंजीबद्ध 186,294,323,332,353,506 कर विवेचना में लिया गया।