गाँधीगंज और इतवारी बाजार में करना होगा गाड़ी पार्किंग-आयुक्त
अवैध कब्जा हटाकर गांधीगंज में किया मार्किग,प्राचीन कुंआ की हुई सफाई
रायगढ़ । जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में आज नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने अपनी टीम के साथ साइकिल में गांधी गंज एवं इतवारी बाजार का जायजा लिया और गांधी गंज के अवैध कब्जों को हटा कर पार्किंग हेतु कार्य आरम्भ की ।
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में निगमायुक्त आशुतोष पांडे अपनी टीम के साथ नो फ्यूल यूज्ड डे को सार्थक करते हुए शुक्रवार को शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग हेतु साइकिल से टीम के साथ गांधी गंज पहुंचे जहां पिकअप गिट्टी बालू कंडम रिक्शा ,नमक आदि अवैध कब्जों को हटा कर जेसीबी से पूरे मैदान को समतल किया गया फिर इंजीनियर्स के अनुसार मार्किंग कर चुना से लाइन खींची गई ,एवं मुनादी कर लोगों को बताया गया कि यहां मालवाहक गाड़ियां पार्क नहीं की जाएंगी और जो शहर में मार्केटिंग के लिए आती है गाड़ी पार्क कर गांधीगंज से गंतव्य दुकान तक जाएंगे,इंडिकेटर बोर्ड भी लगाए जा रहे है जहाँ पार्किंग हेतु एरो दिखाई पड़ेगी।
स्टेशन चौक गांधी पुतला एरिया वालो के लिये गांधी गंज पार्किंग रहेगी,वही गांधी गंज के प्राचीन कुआं को लोगों के द्वारा मलबे से पाट दिया गया था रैपिड एक्शन 100 मिनट में शिकायत कर टीम बुलाकर मलबा हटाया गया सफाई कराया गया साथ ही इतवारी बाजार में गाड़ी पार्क हेतु चिन्हांकित किया गया जिसमें सुभाष चौक,चक्रधर नगर चौक,चांदनी चौक एरिया वालो के सुविधानुसार इंडिकेटर बोर्ड भी लगाए जा रहे है जिससे लोगों को पता चल जाएगा कि मार्केटिंग दौरान कौन सा पार्किंग यूज़ करना है।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में 2 दिन पहले ही डिक्लेरेशन किया जा चुका है कि पार्किंग स्थल गांधी गंज और इतवारी बाजार में रहेगा, सुभाष चौक से जो बाएं तरफ है वह इतवारी बाजार में रुकेंगे स्टेशन से आने वाली और गांधी पुतले तरफ से आने वाले सारे लोग गांधी गंज में रुकेंगे उसी तारतम्य में आज गांधी गंज को मार्किंग करने लाइनिंग करने आए थे यहां आने पर देखा कि गांधी गंज में प्राचीन कुआं है उसको भी लोगों ने मलवा से पाट दिया था कचरा इसमें भर रहे हैं जो कि जल स्रोत का विनाश करना है और लोगों की आदतों का भी दर्शाता है
रैपिड एक्शन 100 मिनट टीम में शिकायत कर टीम बुलाया गया उसकी सफाई कराई गई कुआं को मजबूत कर जाली लगाया जाना है और इसकी सफाई भी की जाएगी इसमें पार्किंग के लिए आवश्यक मुनादी एवं पुलिस के साथ तालमेल करके बनाई जाएंगी दोनों पार्किंग स्थल पर बोर्ड भी लगाया जा रहा है साथ ही सुबह शाम पेट्रोलिंग भी की जाएगी जिससे लोगों मे आदत डेवलप हो सके ।भारत के बड़े शहरों में ऐसे एरिया से लोग वॉक करने या अधिकतर टू व्हीलर में जाते हैं फोर व्हीलर जब तक बेन नहीं होगा तब तक शहर में व्यस्त मार्ग हैं वहां ट्रैफिक की समस्या बनी रहेगी।