कायाकल्प अवार्ड अन्तर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर खोपा को मिला राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार
सूरजपुर – कायाकल्प कार्यक्रम की शुरूआत स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता और संक्रमण के नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए की गई एक पहल है। इसके तहत जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों का चार-चरण में मूल्यांकन किया जाता है तथा मापदंडों को पूरा करने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है, मूल्यांकन करने के सात प्रमुख बिन्दु अस्पताल की रख-रखाव, स्वच्छता एवं स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सहायता सेवाएं, स्वच्छता संवर्धन ये अस्पताल की सीमाएं हैं।
उपरोक्त बिन्दुओं पर वर्ष 2020-21 में जिले का 4 चरणों में कायाकल्प मूल्यांकन किया गया, जिसमें जिले के 51 स्वास्थ्य केन्द्र को कायाकल्प अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है, जिसमें 1 जिला अस्पताल, 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 20 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शामिल हैं। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर खोपा ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। जिले स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतका ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जिला चिकित्सालय सूरजपुर ने राज्य स्तर पर सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भटगांव, विश्रामपुर व रामानुजनगर नेे राज्य स्तर पर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
राज्य की ओर से जिले के कायाकल्प हेतु पुरस्कृत स्वास्थ्य संस्थान जिला चिकित्सालय के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव, विश्रामपुर, रामानुजनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केतका, बसदेई, उमेश्वरपुर, अजबनगर, चेन्द्रा, धरसेंड़ी, बतरा, मोहरसोप, बिहारपुर, भांडी, देवनगर, तारा, चंदरपुर, सोनपुर, महंगई, सलका, बंजा, चन्द्रमेढ़ा, सिलोटा, रमकोला, करसी, गोरपानी, परशुरामपुर, करंजी, उमापुर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर खोपा, शिवप्रसादनगर, जूर, चपदा, पिढहा, पासल, दर्रीपारा, नावापाराकला, रघुनाथपुर, केदारपुर, बडसरा, बरबसपुर, कुसमुसी, बोझा, नयाकरकोली, गंगोटी, जरही, माटीगडा, मोहली, दवना, चुनगुडी, सोनगरा को शामिल किया गया है।