CG पुलिस ने चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टरों को पकड़ा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ सहित, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्य में जल्द रकम दुगना करने का लालच देकर लोगों का धन लेकर फरार चिटफंड कंपनी के दो संचालकों को दुर्ग पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सन साईन हाईटेक इंफ्राकॉन लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर थे। इन दोनों आरोपियों की छत्तीसगढ़ पुलिस को काई सालों से तलाश थी।एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने चिटफंड के डायरेक्टर दीपक गहलोत (46 साल) निवासी ग्राम व पोस्ट सोंडवा तहसील सोंडवा जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश और दिनेष भूरिया (37 साल) निवासी ग्राम दातौड़ मालाफलिया थाना राणापुर जिला झाबुआ मध्य प्रदेश को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ थाना उतई में साल 2017 में धारा 420, 409, 34 और 10 छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में पहले ही इस चिटफंड कंपनी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद से शेष आरोपी फरार हो गए थे ओर पुलिस को इनकी तलाश थी। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी बीएन मीणा ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।जानकारी मिलते ही टीम राजस्थान रवानाचिटफंड कंपनी के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान उतई पुलिस को पता चला कि सन साईन चिटफंड के दो डायरेक्टर राजस्थान में छिपे हुए हैं। इसके बाद तुरंत एक टीम यहां से रवाना हुई और वहां घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपियों को दुर्ग लाया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।