ऊंची सोच , दृढ़ निश्चय , कठोर परिश्रम सफलता के मूल मंत्र- भरतलाल साहू
झलमला , रेंगालपाली के जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा उपस्कर सामग्री वितरित
रायगढ़ :-दत्तक पुत्त्री शिक्षा सहयोग समिति रायगढ़ द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 में कोरोना काल के पश्चात जरूरतमंद मातृ- पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री गुरुवचन सिंह सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा उपस्कर सामग्री (शालेय गणवेश , जूता , मोजा , कॉपी – कंपास , पेन , स्कूल बैग ) का वितरण किया गया।
दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग समिति के संचालक भरतलाल साहू (राष्ट्रपति पदक , राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक ) , छबिशंकर साहू ( सेवानिवृत्त वनपाल ) सह सचिव दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग समिति , लाला प्रसाद साव भूतपूर्व सैनिक , लक्ष्मण साहू सेवा निवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी , सरपंच ग्राम पंचायत झलमला एवं प्राचार्य ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला के कु नेहा गुप्ता 11वीं , कु भारती किसान 11वी , कु सृष्टि कुजूर 9वीं , कु मुस्कान यादव 9वीं शा उ मा विद्या रेंगालपाली के कु तुसाद्री सतनामी 9 वी , कु संजीता सिदार 9 वीं को शिक्षा उपस्कर सामग्री वितरित कर अतिथियों ने ऊंची सोच के साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त करने हेतु बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय कर कठोर परिश्रम करने प्रेरित किये।
उक्त जानकारी नेतराम साहू सचिव दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग समिति ने दिया है।