छत्तीसगढ़
रायगढ़ में भारी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट जारी
रायगढ़ में भारी बारिश का अंदेशा, रेड अलर्ट जारी
रायगढ़। पिछले माह भर से सावन का महीना बीत जाने के बावजूद पानी के लिए तरस रहे छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना से आगामी 24 घंटे को काफी संवेदनशील बताया है। मौसम विभाग में जिला रायगढ़ सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है जिसमें रायगढ़ सहित 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, सुकमा, बीजापुर, कोरिया और बलौदा बाजार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।




