कांग्रेस में राहुल लाओ अभियान! छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली: कांग्रेस अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश में हैं. इस बीच कांग्रेस में राहुल गांधी का नाम एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुझाया जा रहा है. अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है.
दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा ऐसा राज्य है, जहां प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है. राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से लाया गया. साथ ही इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित भी कर दिया गया.
Chhattisgarh Pradesh Congress Committee passes a resolution, demanding that Rahul Gandhi be made party chief again
— ANI (@ANI) February 6, 2021
दिल्ली कांग्रेस का प्रस्ताव
वहीं हाल ही में दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया था. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनील चौधरी ने कहा था कि केवल राहुल गांधी ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमने उन्हें फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया.
मई में मिल सकता है नया अध्यक्ष
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद से ही कांग्रेस को अपने अध्यक्ष की तलाश है. कहा जा रहा है कि पार्टी का संगठनात्मक चुनाव मई में हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि मई में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है.




