शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की NEET UG की घोषणा, जानिए पूरा शेड्यूल
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की NEET UG की घोषणा, जानिए पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली:-नीट (यूजी) 2021 को लेकर केंद्र सरकार ने सेामवार को बड़ा ऐलान किया। देशभर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नीट यूजी का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी के शेड्यूल का ऐलान किया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट पर शुरू होंगी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास भी किए गए हैं। मसलन सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी।
सेंटर पर मिलेगा फेस मास्क, ये होगी व्यवस्था
शिक्षा मंत्री ने कहा, COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। प्रवेश और निकास के दौरान कंपित समय स्लॉट, संपर्क रहित पंजीकरण, उचित स्वच्छता, सामाजिक दूरी के साथ बैठना आदि भी सुनिश्चित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त शिक्षामंत्री ने हाल ही कहा है कि अब मंत्रालय में सप्ताह में सातों दिन काम किया जाएगा। शनिवार और रविवार को भी मंत्रालय का नियमित कामकाज होगा। शिक्षा मंत्री बदलने के बाद ही मंत्रालय के कामकाज के तरीकों में बड़ा बदलाव भी शुरू हो चुका है। शनिवार को घोषणा की गई है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अब हफ्ते में सात दिन तक काम करेगा।
बीते दिनों केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के बाद पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को देश का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है। इनसे पहले रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे।