
खरसिया।नगर पालिका द्वारा संचालित शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं बाल मंदिर में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात नवप्रवेशी छात्राओं का नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा द्वारा तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुनील शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल का प्रयास गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और उनके द्वारा शिक्षा के महत्व को गंभीरता से लिया जाता है। जन नेता शहीद नंद कुमार पटेल से प्रेरणा प्राप्त कर मंत्री उमेश पटेल के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा संचालित कन्या शाला में 3 अतिरिक्त कक्ष सहित फर्नीचर ,कंप्यूटर कक्ष निर्माण एवं बाल मंदिर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण रंगाई पुताई एवं बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था कांग्रेस की नगर सरकार किया। द्वारा इस कार्यकाल में किया गया है। साथ ही उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करते हुए अपने गुरुजनों अपने माता-पिता और शहर एवं नगर पालिका स्कूल का नाम रोशन करने का वचन लिया साथ ही बच्चो को आशीर्वाद और बधाई देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कन्या शाला के प्राचार्य राठिया एवं छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की उपस्थित रहे।
कमी या कोई समस्या होने पर हमें बताएं जिसका तत्काल निराकरण किया जावेगा। कन्या शाला के प्राचार्य द्वारा पंखे की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किए जाने पर नगर पालिका खरसिया के एल्डरमैन संतोष राठौर द्वारा तत्काल दो पंखे मंगवा कर कन्या शाला में लगवाए गए जिसके लिए प्रचार सभा सहित सभी शिक्षकों में शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त
शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, एल्डरमैन संतोष राठौर, पार्षद प्रतिनिधि गण संतोष लाला राठौर, सन्यासी मेहर, वकील भागवत राठौर, गोवर्धन ठाकुर, विजय साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, शाला के प्रधानपाठक राठिया, वरिष्ठ शिक्षिक तिवारी जी, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी स्टाफ

