शादी में आई स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मचारी से हुई मारपीट
खरसिया थाना में हुई शिकायत, मारपीट का दर्ज हुआ मामला
खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अनिता कुमारी जांगड़े, जिला चिकित्सालय कोरबा में पंचकर्म चिकित्सालय पद पर कार्यरत है। दिनांक 05 जून को वह अपने परिवार के साथ, बहन के मामा ससूर के लडकी आरती लहरे की शादी निमत्रण में, खरसिया के ग्राम गोरपार आई हुई थी। जहां विश्वजीत लहरे, मेवालाल एवं अन्य के द्वारा, उसे देखकर कहा की ये स्वास्थ विभाग में काम करती है कोरोना डियुटी करके आयी है, यहा भी कोरोना बिमारी फैलायेगी। कहते हुए अश्लील गाली गलौच करते हुये, बाल को पकडकर खीचते हुए, हाथ मुक्का लात से मारपीट कर जमीन में पटक दिए।
उक्त मारपीट की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मचारी ने खरसिया थाना में की है, जहां मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया गया है।