खरसियाछत्तीसगढ़

विधायक उमेश पटेल के प्रयासों से डैम से सिंचाई के लिए माण्ड नहर में छोड़ा गया पानी,किसानों के खिले चेहरे…

खरसिया। यूं तों खरसिया विधानसभा क्षेत्र को शहीद नन्द कुमार पटेल एक परिवार के तरह सज़ा संवार कर चलाते आ रहे थे।2013के हृदय विदारक घटना ने खरसिया ही नहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस परिवार को झकझोर दिया और इन्जिनियरिंग लाइन से आप सभी क्षेत्रवासियों के दिशा-निर्देश पर सोशल इंजीनियरिंग लाइन पर जीवन के राह को मोड़कर आप सबों के सुख-दुख के पथ पर चलते हुए नौसिखिया पथिक को अपार स्नेह दुलार प्रेम से सिंचित करते हुए हर विषम परिस्थितियों से लड़ने के काबिलियत खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल को आप सबों ने बनाया,जो गरीब,मजदूर और किसानों के साथी हैं। उनके संवेदनशील सेवा भाव ने उन्हें बार-बार चर्चा में लाया है। विधायक उमेश पटेल एक बार फिर से चर्चा में है किसान पुत्र ने इस बार धरतीपुत्रों की सहायता करके न केवल उनकी समस्या का निवारण किया है बल्कि अपने समर्पण और सेवा भाव से उनका दिल भी जीता है।

आइये जानते है पूरा मामला-

विदित हो कि खरसिया विधानसभा के ग्राम आड़पथरा, पामगढ़ और नवागांव के किसानों ने सौ एकड़ से अधिक खेतों में धान, उड़द, और मूंग की खेती की है, लेकिन भीषण गर्मी के आते ही खेतों में सूखा आरंभ हो गया। आड़पथरा मांड नदी डैम के नहर में पानी की कमी के कारण खेत सूख रहे थे जिसके परिणामस्वरूप फसलों के नुकसान का खतरा बढ़ गया। इस मुश्किल समय में किसानों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विधायक उमेश पटेल को परेशानियों से अवगत कराया और पानी की किल्लत दूर करने डैम से नहर में पानी छोड़ने हेतु सार्थक पहल की गुहार लगाई।

फिर क्या, उमेश पटेल ने तत्काल सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क किया और डैम से नहर में पानी छोड़ने हेतु निर्देशित कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी किसान का फसल नुकसान न हो और उन्हें समय पर पानी मिल सके। अधिकारियों से चर्चा के बाद श्री पटेल ने किसानों को सूचित किया कि अगले दिन सुबह डैम से नहर में पानी का बहाव शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस बात की गांव में मुनादी भी कराई ताकि किसान चिंतित ना हो। मुनादी के बाद रात से सुबह होने की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के मुरझाए चेहरे 25 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे खुशी से खिल उठे जब आड़पथरा डैम से नहर में सिंचाई हेतु पानी का बहाव शुरू हुआ। किसान अपने-अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए जुट गए। पानी मिलते ही सूखे खेतों को राहत मिली वहीं किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

सियासी हलकों में तो यह चर्चा भी है कि बाथरूम के पानी से खेत कि सिंचाई करने बात

https://thedehati.com/?p=147969

भागीरथी प्रयास के लिए लाड़ले नेता का आभार व्यक्त किए

नहर में पानी आने के बाद ग्राम आड़पथरा, पामगढ़, नवागांव, बड़े डूमरपाली, चपले, सेन्द्रीपाली, कनमूरा, पंडरीपानी, बायंग सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने लाडले नेता उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया और उन्हें भागीरथ प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!