
रायगढ़। अग्रोहा भवन रायगढ़ में आज 5 जून को शहर के गणमान्य नागरिकों व लोगों ने पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक को सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आरंभ सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए शाम चार बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम छह बजे तक चलता रहा। सर्वप्रथम उनके सुपुत्र विधायक प्रकाश नायक ने अपने पिता के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए। इसके बाद कांग्रेस पार्टी, भाजपा पार्टी, व्यापारी बंधुगण व शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों व डॉ साहब के चाहने वाले लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजली अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपने विचारों के भावों को प्रकट किए।

पूर्व सिंचाई मंत्री नायक को श्रद्धांजलि देने के बाद शहर के गणमान्य नागरिकों ने डॉ नायक के सुपुत्र विधायक प्रकाश नायक, विकास नायक, रितिक नायक व परिवार के सदस्यों को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया व भगवान से डॉ नायक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।





