कुबेर के फर्राटेदार जवाब ने छु लिया कप्तान के कोमल शिक्षक हृदय को …
कुबेर के फर्राटेदार जवाब ने छु लिया कप्तान के कोमल शिक्षक हृदय को …
तत्काल नया सायकल मंगाकर बच्चों को भेंट किया…गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर और कप्तान भोजराम पटेल आज बुधवार को विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचे थे इस दौरान ग्राम के निरीक्षण दौरान कुछ बच्चें गांव के गलियों में खेलते नजर आए जिन्हे कप्तान भोजराम पटेल बुला बच्चों को अनेक रोचक कहानिया बताई और उन्हे पुलिस के बारे में जानकारी दिया, साथ ही बच्चों से कई सवाल पुछे गये, कई बच्चों ने सवालो का बहुत ही अच्छा जवाब दिया, जिससे खुश होकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बच्चो को पुरस्कार बांटे ग्राम कुल्हाडीघाट के ही कुबेर मरकाम पिता गंगाराम मरकाम उम्र पांच वर्ष के बच्चें से जब पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सवाल पुछे तो उन्होने बगैर डरे कई सवालों के जवाब देते गये,
कप्तान पटेल गांव गलियों से संघर्ष करते हुए शिक्षक के रुप में भी योगदान रहा हैं ….कुबेर के हाजिर जबाबी से
पुलिस अधीक्षक खुश होकर बच्चें के उत्साहवर्धन के लिए तत्काल नया सायकल मंगवाकर बच्चें को अपने तरफ से प्रदान किया नया सायकल पाकर कुबेर मरकाम खुशी से झुम उठा गांव के अन्य बच्चों ने भी पुलिस अधीक्षक से कहा कि हम लोग घर में अच्छा पढाई करेंगे और जब भी आप कुल्हाडीघाट आयेगे तो आपके सभी प्रश्नों का हम लोग जवाब देंगे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एव कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे खेलकूद के साथ पढाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, इस मौके पर एसडीएम सूरज कुमार साहू व सरपंच धनमोतिन सोरी थाना प्रभारी सत्येंन्द श्याम व जनप्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे।