आरोपी पर शारीरिक शोषण के बाद अन्य युवती से शादी करने का आरोप….
रायगढ़ । थाना कोतवाली में दिनांक 18/05/2021 को चक्रधरनगर क्षेत्र में किराये मकान में रहने वाली युवती द्वारा आरोपी नंद कुमार मनहर पिता लाभो राम मनहर उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम रानीसागर थाना सारंगढ़ के विरूद्ध लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नंद कुमार मनहर इसे शादी का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध स्थापित किया और अब दूसरी लड़की से शादी कर लिया है ।
युवती बताई कि सारंगढ में रहकर पढाई लिखाई की है, पिछले 09 वर्ष से नंद कुमार मनहर से प्रेम संबंध है । रायगढ़ में काम करने के दौरान नंद कुमार मिलने आता था जो शादी करने का विश्वास दिलाया और मई 2018 में रायगढ़ के एक होटल में शारिरीक संबंध बनाया था इसके बाद से कई बार संबंध बनाया है । इसी बीच नंद कुमार मनहर की नौकरी लग गई, उसकी पोस्टिंग दिल्ली में थी । तब भी वह मिलने रायगढ़ आता था ।
शादी की बात करने पर कुछ दिनों में कर लेंगे कहकर नंद कुमार टालता रहा । युवती रायगढ में रहकर काम कर रही थी इसी बीच उसे पता चला कि माह फरवरी 2021 में नंद कुमार किसी अन्य लडकी से सारंगढ़ में शादी कर लिया है । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 657/21 धारा 376 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर आज अपनी टीम के साथ आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये सारंगढ रवाना हुए । आरोपी के मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गय
ा है ।