अंबिकापुर में तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, निजी अस्पताल के संचालकों की कलेक्टर लेंगे बैठक, टीकाकरण की बंदिश हुई समाप्त
अबिकापुर। देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इसे देखते हुए जिलों में तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज अंबिकापुर कलेक्टर आज निजी अस्पताल के संचालकों की बैठक लेंगे।
कोरोना को लेकर बुलाई गई बैठक में कलेक्टर ICU बेड के अलावा बच्चों के लिए अस्पताल में व्यवस्था करने पर चर्चा होगी। इस बैठक में CMHO समेत तमाम निजी चिकित्सालय के संचालक शामिल होंगे। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है। इस खतरे से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
वर्गों के अनुसार टीकाकरण की बंदिश हुई समाप्त
अंबिकापुर में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां केंद्रों में वर्गों के अनुसार टीकाकरण की बंदिश समाप्त होने के बाद अब सभी केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बातते चले कि जिले के सभी केंद्रों में वैक्सीनेशन के लिए वर्गों के अनुसार टीकाकरण की बंदिश समाप्ह हो गया है। जिसके चलते लोग अब वैक्सीन की खेप खत्म होने से पहले केंद्र पहुंच रहे हैं। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण आसान हो गया है।