गोधन न्याय योजना अंतर्गत पशुपालकों को शत-प्रतिशत भुगतान करने वाला प्रदेश में पहला जिला बना रायगढ़
कलेक्टर सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़ । ग्रामीण इलाकों में कोविड केसेस की सघन मॉनिटरिंग करनी है। जिन गांवों में पॉजिटिव केसेस ज्यादा हैं वहां कोविड गाइडलाइन्स और कन्टेनमेंट नियमों का सख्ती से पालन करवाना है। गांवों को क्लस्टर के रूप में विकसित नहीं होने देना है। जिससे संक्रमण विस्तार को रोका जा सके।
उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक के दौरान सभी एसडीएम से कही। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में ज्यादा केसेस आ रहे हैं उसकी पहचान कर वहां टेस्टिंग में विशेष ध्यान दें। इसके साथ दवाइयों का वितरण और अन्य दिशा निर्देशों का पूरी तरीके से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र अंतर्गत अधिक प्रभावित गांवों के विषय पर चर्चा की व संक्रमण के रोकथाम के लिए कोविड के साथ विवाह, दशकर्म व सामाजिक आयोजनों से जुड़े गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने चपले में शुरू किए गए कोविड केयर सेंटर में गत दिवस समीक्षा बैठक के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा दिये गए निर्देशानुसार बेड की संख्या 50 तक बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए सिलेंडर्स के साथ अन्य सभी आवश्यक संसाधनों का प्रबंध करने के लिए कहा। इसके साथ ही धरमजयगढ़ में भी 50 ऑक्सीजन बेड की सुविधा वाला कोविड केयर सेंटर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। सारंगढ़ के मंगल भवन में भी 20 ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के लिए फ्लोमीटर उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसी प्रकार पूंजीपथरा में भी 150 बेडेड आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश एसडीएम घरघोड़ा को दिए।
कलेक्टर सिंह ने नर्सिंग व मेडिकल स्टाफ की भर्ती पूरी करते हुए जॉइनिंग करने वालों की ड्यूटी कोविड अस्पतालों में लगाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आज 50 बाईपेप मशीनें आ जाएंगी। जिन्हें मेडिकल कॉलेज, एमसीएच और केआईटी के साथ ही विकासखंडों में तैयार किये गए कोविड केयर सेंटर्स में भी दिया जाएगा। उन्होंने जिला स्तर से क्रय किये जा रहे पल्स ऑक्सिमीटर व थर्मल स्कैनर की खरीदी जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही एन 95 व ट्रिपल लेयर मास्क तथा पीपीई किट की पर्याप्त मात्रा में खरीदी करने के लिए कहा। कलेक्टर सिंह ने जिन आयुष चिकित्सकों की कोविड में ड्यूटी नहीं लगी है उन्हें आवश्यकता अनुसार कोविड मैनेजमेंट के विभिन्न कार्यों में लगाने के लिए कहा। मितानिन द्वारा गांवों में किये जा रहे किट वितरण व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बिहान की दीदियों से मास्क बनवाकर मितानिनों को प्रदान करने के लिए कहा।
इस दौरान एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ रायगढ़ प्रणय मिश्रा, डीएफओ धरमजयगढ़ मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मरीजों से बात कर लेते रहें फीडबैक
कलेक्टर सिंह ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की फॉलोअप और हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि 167 चिकित्सक होम आइसोलेटेड मरीजों के फॉलोअप में लगे हुए हैं। मरीजों के जरूरत के अनुसार उनको हॉस्पिटल में भी शिफ्ट कराया जाता है।
कलेक्टर सिंह ने सहायक कलेक्टर को होम आइसोलेटेड के साथ अस्पताल में मरीजों से बात कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। साथ ही होम आइसोलेटेड लोगों के घर के बाहर लाल निशान बनाने व उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर सिंह ने मेडिकल कॉलेज और केआईटी में बढ़े बेड के अनुसार सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। इस दौरान उन्होंने एक्टिव सर्विलांस और कोविड मरीजों के हॉस्पिटल शिफ्टिंग की समीक्षा की।
सैंपल देने वाले हर व्यक्ति मोबाइल नंबर करें वेरीफाई
कलेक्टर सिंह ने सभी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी रियल टाइम में अपडेट करने तथा इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कोविड सैंपल देने आए लोगों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। जिससे पॉजिटिव मरीजों को तत्काल ट्रेस किया जा सके। फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए आयी नई गाइडलाइन्स के अनुसार फ्रंट लाइन वर्कर का सर्टिफिकेट जारी करने अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया।
बॉर्डर पर सख्ती से हो जांच
कलेक्टर सिंह ने बॉर्डर एरिया से जिले में आ रहे व्यक्तियों की जांच और उनको क्वारेन्टीन किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने दिशा-निर्देशों के तहत 72 घंटे के भीतर का नेगेटिव रिपोर्ट वालों को जाने देने और शेष लोगों में लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच करने व रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर या आईसोलेशन में भेजने के लिये कहा। बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को शासन के गाइडलाइन्स के अनुसार 7 दिनों के लिये क्वारेन्टीन सेंटर में क्वारेंटीन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने पीडीएस की राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिये इसके लिए वहां सफेद घेरे बनाने के लिए भी कहा।
पशुपालकों को शत-प्रतिशत भुगतान करने वाला प्रदेश में पहला जिला बना रायगढ़
बैठक में कलेक्टर सिंह ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों के लंबित भुगतान की समीक्षा की। बताया गया कि अंतिम भुगतान चक्र के तहत पशुपालकों को शत-प्रतिशत भुगतान कर लिया गया है। इसकी कलेक्टर सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि रायगढ़ प्रदेश में पहला जिला है जहां खाता त्रुटि सुधार व अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते लंबित भुगतान तथा पेमेन्ट साइकल के तहत होने वाले भुगतान को शत-प्रतिशत क्लीयर कर लिया गया है। उन्होंने सभी सहकारी समितियों में वर्मी कम्पोस्ट उपलब्ध रखने के लिए कहा। कलेक्टर सिंह ने बारिश के चलते यदि फसल क्षति हुई है तो उसका आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।