
- चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश कर रहा युवक आया तमनार पुलिस के हाथ
- आरोपी युवक से जिंदल पावर प्लांट से चोरी की हुई मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस की जप्ती
रायगढ़। गत 02 फरवरी बुधवार के देर शाम तमनार पुलिस द्वारा चोरी की बाइक को बेचने ग्राहक तलाश कर रहे युवक मोतीलाल वैष्णव को मुखबिर सूचना पर हिरासत में लेकर आरोपी मोतीलाल वैष्णव से चोरी की बाइक हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG 13-R-9617 कीमती ₹30,000 की बरामदगी की गई है।
आरोपी मोतीलाल वैष्णव पिता मोहनलाल वैष्णव उम्र 26 वर्ष निवासी इंदिरानगर तमनार थाना तमनार से कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 21 जनवरी के सुबह जिंदल पावर प्लांट गेट नंबर 02 से बाइक की चोरी करना बताया है। बाइक चोरी के संबंध में दिनांक दिनांक 23 जनवरी को थाना तमनार में लक्ष्मीप्रसाद साहू पिता गजानंद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बासनपाली थाना तमनार द्वारा उसकी हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG 13-R-9617 बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। तमनार पुलिस अज्ञात आरोपी पर अप.क्र. 29/2022 धारा 379 IPC दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी। थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे के लगाये गये मुखबिर से मिली सूचना पर मोटर सायकल चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है जिसमें थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार की अहम भूमिका रही है। आरोपी को आज दिनांक 03 फरवरी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।





