गमगीन परिवार की मदद के लिये आगे आई खरसिया पुलिस…
गमगीन परिवार की मदद के लिये आगे आई खरसिया पुलिस…
परिवार को राशन के साथ मृतक के संस्कार कार्यक्रम के लिये किये आर्थिक मदद….
खरसिया शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन की व्यवस्था देखने निकले थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुम्मत राम साहू को आज ग्राम सरवानी में गांव के चित्रकांत सागर पिता कन्हैया सागर (उम्र 58 वर्ष) के आकस्मिक निधन होने की जानकारी मिली , साथ ही ज्ञात हुआ कि चित्रकांत सागर पिछले 07 वर्ष से लकवा पीडित था तथा उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है ।
लॉकडाउन दौरान इस परिवार के सदस्य के आकस्मिक निधन व परिवार की आर्थिक स्थित को देखते हुये अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक सुमंत राम साहू द्वारा थाने की ओर से भारी विपत्ति से जूझ रहे परिवार के लिये चावल 50 किलो, दाल 8 किलो, आटा 06 किलो, तेल 03 लीटर, आलू प्याज एवम दो हजार रुपये मृतक के दशगात्र हेतु सहयोग के रूप में मृतक के पुत्र दुर्गेश सागर को दिया गया है । साथ ही संक्रमण को देखते हुये अधिक लोगों को दशगात्र कार्यक्रम में नहीं बुलाने की समझाईश दी गई है ।