अजय कबाड़ी के अमलीभौना गोदाम पर जूटमिल पुलिस ने की रेड….
23 टन स्क्रैप व LPG गैस सिलेंडर, कटिंग मशीन की जप्ती, मौके पर एक आरोपी गिरफ्तार…..
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर जूटमिल टी.आई. अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा आज दिनांक 08.04.2021 को अमलीभौना स्थित अजय कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी किया गया ।
पुलिस टीम को मौके पर एक ट्रक का कटा बॉडी जिसमें नम्बर प्लेट नहीं था, पुराना जीप एवं 407 वाहन CG 13 AK-2294 में आयरन पत्थर लोड था खड़ी हुई मिली । साथ ही गोदाम में लोहे पार्टस, कटिंग के लिये 02 नग LPG सिलेंडर, 02 नग ऑक्सीजन गैस कटर तथा स्क्रैप रखा हुआ था , गोदाम में उपस्थित मिले व्यक्ति ने अपना नाम बबलू सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 24 साल निवासी कमलपुर कोटमी थाना सुरजपुर जिला सुरजपुर का निवासी बताया तथा गोदाम में मैनेजर का काम करना बताया तथा गोदाम के मालिक अजय को बाहर जाना बताया । गोदाम के मैनेजर बबलू से कबाड़ समान, आयरन पत्थर मय वाहन, एलपीजी सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर व कटर मशीन एवं स्क्रैप करीब 23 टन कीमती 1,50,000 रूपये की जप्ती की गई तथा मैनेजर बबलू सिंह पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्यवाही में टीआई अमित शुक्ला के साथ प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, विजय गोपाल, आरक्षक सत्या यादव, किर्तन सिदार की सराहनीय भूमिका