
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है अधिसूचना
रायगढ़ – सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस को अवकाश घोषित किए जाने के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्रों में 20 दिसम्बर 2021 दिन-सोमवार को मतदान संपन्न कराने अवकाश घोषित किया गया है। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ नगर पालिका परिषद के सभी 15 वार्ड क्षेत्र में आम चुनाव एवं रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 तथा 25 वार्ड क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे है। अत: उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में 20 दिसम्बर 2021 दिन-सोमवार को मतदान करने के लिए अवकाश का दिन होगा। इस दिन उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों/ कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में निवासरत मतदाता यदि निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत हो तो भी उसे मतदान के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख अनुमति प्रदान करेंगे।




