घातक चाकू मंगाने वालो के विरुद्ध विशेष तस्दीकी अभियान चलाया

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों

एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालो के विरुद्ध विशेष तस्दीकी अभियान चलाया जा रहा है

जिसमे वर्ष 2020 में माह जनवरी से दिसंबर तक फ्लिप्कार्ट के माध्यम से करीबन 800 लोगों द्वारा आॅन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये होली त्यौहार के पूर्व चाकू मंगाये जाने वालों की तस्दीकी किये जाने का लक्ष्य दिया गया है।


कल दिनांक 17.03.21 को अभियान प्रारंभ करते हुए आज दिनांक 18.03.21 को अब तक अलग -अलग थाना क्षेत्रों से लोगों से लगभग 35 बटनदार चाकू जमा कराया गया है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।



