चोरी की हुई तीन टुल्लू पम्प सहित दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गये रिमांड पर…
चोरी की हुई तीन टुल्लू पम्प सहित दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये रिमांड पर…
खरसिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.03.2021 को रजघटा से टूल्लू पंप चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से तीन चोरी की हुई टुल्लू पंप कीमती 28,900 रूपये बरामद किया गया है । दोनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । इनका एक साथी फरार है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 14.03.2021 ग्राम रजघटा निवासी भागीरथी राठिया तथा भारतलाल राठिया द्वारा खेत में लगे टूल्लू पंप को दिनांक 09-10/03/2021 के रात्रि अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 151, 152/2021 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मुखबिर सूचना पर आज आरोपी 1- श्यामलाल उर्फ कुशवा राठिया पिता कुंजराम राठिया उम्र 35 वर्ष 2- सुकदेव राठिया पिता खिरोधर राठिया उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी कुनकुनी थाना खरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों अपने साथी एते राठिया के साथ मिलकर पंप चोरी करना बताये, चोरी की पंप को तीनों आपस में 1-1 बांट लिये थे । आरोपी सुकदेव राठिया के मेमोरंडम पर एक जे.जे. कम्पनी का 1.5 HP टूल्लू पंप तथा श्याम लाल उर्फ कुशवा राठिया के मेमोरेंडम पर सालिनी कंपनी का 1.5 HP टूल्लू पंप तथा एते राठिया के बटवारे का टैक्समो कंपनी का 1.5 HP टूल्लू पंप जुमला कीमती 28,900 रूपये का बरामद किया गया है ।
क्या कहें थाना प्रभारी सुम्मत राम साहु
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपी एते राठिया की पतासाजी की जा रही है ।