कलेक्टोरेट,सृजन सभाकक्ष की साफ-सफाई तथा वाहन पार्किंग के लिए 10 मार्च तक निविदा आमंत्रित
कलेक्टोरेट व सृजन सभाकक्ष की साफ-सफाई तथा वाहन पार्किंग के लिए 10 मार्च तक निविदा आमंत्रित
कलेक्टोरेट कार्यालय रायगढ़, सृजन सभाकक्ष एवं परिसर की साफ-सफाई व रख-रखाव तथा वाहन पार्किंग स्थल के संचालन हेतु निर्धारित अनुबंध व शर्तो के अधीन एक वर्ष अर्थात 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिये निविदा आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति 10 मार्च 2021 को अपरान्ह 03 बजे तक प्रभारी अधिकारी नजरात शाखा जिला कार्यालय, रायगढ़ के समक्ष निविदा आवेदन जमा कर सकते है। निविदा उसी दिन शाम 5 बजे खोली जायेगी जिसमें स्वयं या उनके प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते है। निविदा की सामान्य शर्ते रायगढ़ के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अथवा आवेदन का प्रारूप जिला नजरात शाखा में 9 मार्च 2021 तक प्राप्त की जा सकती है।
निविदाकारों से प्राप्त होने वाले निविदाओं को परीक्षण कर उसे खोले जाने हेतु समिति का गठन किया गया है। जिसमें अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैंकरा एवं श्रीमती सरस्वती बंजारे, कोषालय अधिकारी अनिल पटेल तथा प्रभारी अधीक्षक राजेश मेहरा को सदस्य बनाया गया है….