देश /विदेश

देश में कल सामने आए 14199 नए मामले, अबतक 1 करोड़ 11 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

 देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 14 हजार 199 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 83 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जानिए देश में आज कोरोना की स्थिति क्या है.

अबतक एक लाख 55 हजार 813 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ दस लाख 5 हजार 850 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 56 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 50 हजार 55 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ छह लाख 99 हजार 410 है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

रिकवरी दर बढ़कर अब 97.25 फीसदी हुई

भारत पिछले कुछ दिनों से एक्टिव केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये भारत में सामने आए कुल  संक्रमित मामलों का 1.32% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगतार संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. वहीं 74 फीसदी एक्टिव केस भारत के दो राज्यओं में है. ये राज्य है महाराष्ट्र और केरल. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.25% है, जबकि मृत्यु दर 1.4 फीसदी है. 

महाराष्ट्र में कोरोना का यू-टर्न

बता दें कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक सकारात्मकता यानी वीकली पाजिटिविटी रेट 4.7% से बढ़कर 8% हो गया है. चिंता का विषय मुंबई उपनगरीय क्षेत्र हैं, जहां साप्ताहिक मामलों में 19% की वृद्धि हुई है. नागपुर, अमरावती, नासिक, अकोला और यवतमाल में साप्ताहिक मामलों में क्रमश 33%, 47%, 23%, 55% और 48% की वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,971 नए मामले सामने आए है. वहीं, 2,417 लोग डिस्चार्ज हुए है और 35 लोगों की मौत हो गई.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!