कोरबाख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़विविध खबरें
डायल 112 में पदस्थ कर्मचारी रहे मुस्तैद

कप्तान पटेल ने डायल 112 में पदस्थ सभी कर्मचारियों को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुचने का निर्देश

आम जनता के प्रति अपना व्यवहार ऊँचे दर्जे का बनाकर रखने ,ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता होने की शिकायत पर सख्त कार्यवाही होगा
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के निर्देश पर डायल 112 में पदस्थ कर्मचारियों की मीटिंग ली गयी। आने वाले समय मे भी मीटिंग लेकर कार्यो की समीक्षा की जावेगी…

जिला कोरबा में दिनाक 04-09-2018 को डायल 112 की सेवाएं प्रारम्भ हुआ है। वर्तमान में डायल 112 में 22 चारपहिया वाहन, 05 मोटर सायकिल,चालक 75, आरक्षक 49 मौजूद है, जो जिले में इवेंट मिलने पर तत्काल अपनी सेवाएं दे रहे हैं




