रायगढ़ । संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज पंडरीपानी पश्चिम गोठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोठान समिति की महिला स्व-सहायता समिति के सदस्यों से बातचीत की। महिलाओं ने गोठान में कार्य करने से मिले आत्मविश्वास से जोश के साथ कुछ कर दिखाने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग ने गोठान के समिति सदस्य महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने मछली पालन करने, सिलाई करने, मशरूम उगाने संबंधित कार्य करने की बात कही। उन्होंने महिलाओं से गोबर लेने से लेकर खाद वर्मी कंपोस्ट बनाने और उसे विभिन्न समितियों को बेचने संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने गोबर लेने और खाद विक्रय करने संबंधित संधारित पंजी रजिस्टर को भी देखा। इस दौरान उन्होंने बैंक से किए गए रुपए के लेनदेन, स्टॉक, मीटिंग, प्रशिक्षण से लेकर विक्रय और आय संबंधित अलग-अलग रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। जन चौपाल लगाकर संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग एवं कलेक्टर भीम सिंह ने महिलाओं की बातें सुनी। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने महिलाओं से बातचीत की और पूछा कि गोठान में कार्य करने और घर के काम में कैसे सामंजस्य करते हो, महिलाओं ने कहा कि घर के काम निपटा कर वे गोठान में गोबर खरीदारी से लेकर वर्मी कंपोस्ट, गोकाष्ठ निर्माण और वर्मी कंपोस्ट गोकाष्ठ विक्रय करने का कार्य करती हैं। इन सभी कार्यों के लिए गोठान समिति ने महिलाओं सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है। संभाग आयुक्त डॉ. अलंग ने महिला सदस्यों से कार्य में रुचि होने की बात कही। इस पर महिलाओं ने कहा कि गोठान समिति के माध्यम से हम अपने कार्यों को समाज के बीच ला रहे हैं। इस दौरान महिलाओं ने जोश के साथ कार्य करने और समाज के बीच कुछ कर दिखाने की बात कही, जिसकी संभाग आयुक्त डॉ.अलंग एवं कलेक्टर सिंह ने खूब तारीफ की
समिति और किसानों को मिले समय पर भुगतान
निरीक्षण के दौरान गांव के एक किसान ने गोबर विक्रय करने का भुगतान नहीं होने की बात कही। इसी तरह महिला समिति ने अभी तक कुछ भी आय नहीं मिलने की बात कही, जिस पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने गोबर विक्रय करने वाले किसानों को तत्काल भुगतान करने और इसी तरह गोठान समिति के लाभांश आदि का शासन के नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आधुनिक तकनीक वाला मॉश्चर रीडर लगाने के निर्देश
गोठान निरीक्षण करने के बाद संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग ने भूपदेवपुर धान खरीदी केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुराने तकनीक से मॉश्चर रीडिंग करने पर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। प्रबंधक को सभी धान खरीदी केन्द्रों पर आधुनिक तकनीक के मॉश्चर रीडर रखने के निर्देश दिए। इसी तरह मंडी में रखे धान को बारिश में भीगने से बचाने के समुचित संसाधन उपयोग करने की बात कही।
समय पर हो अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन
संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग ने खरसिया में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि आदर्श प्राथमिक शाला को शासकीय अंग्रेजी स्कूल बनाने चयनित किया गया है। उन्होंने प्रस्तावित भवन की रूपरेखा स्टीमेट की जानकारी संभाग कमिश्नर डॉ अलंग को दी।
इस पर संभाग आयुक्त डॉ अलंग ने समय पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन करने संबंधित बातों को ध्यान में रखते हुए तीव्र गति से भवन निर्माण आदि कार्य करने के निर्देश दिए…