देश /विदेश
सेना प्रमुख नरवणे पहुंचे दक्षिण कमान मुख्यालय, ऑपरेशनल तैयारियों पर चर्चा
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को दक्षिण कमान मुख्यालय पुणे पहुंचे। जनरल नरवणे ने वहां सेना के कमांडर के साथ ऑपरेशनल तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने सेना को तैयार रहने को कहा और कोविड-19 महामारी के दौरान नागरिक प्रशासन व खाद्यान्न आपूर्ति में मदद करने के लिए जवानों को बधाई दी।
Army Chief General MM Naravane visited Southern Command Headquarters & discussed various operational issues with the Army Commander. He complimented the troops for maintaining high state of readiness & providing assistance to civil administration during COVID & flood relief ops. pic.twitter.com/b4MG3CWcOy
— ANI (@ANI) January 8, 2021