देश /विदेश

सिडनी की पिच में है रहस्यमय ‘ब्लैक होल’, तीसरे दिन स्पिनर्स का होगा बड़ा रोल

सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के दूसरे दिन का खेल चल रहा था. भारतीय पारी का 31वां ओवर था. पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. सामने चेतेश्वर पुजारा थे. इसी ओवर में पहले दिन के खेल का ऐक्शन रीप्ले देखने को मिला. पहले दिन स्टीव स्मिथ को आर अश्विन की एक गेंद ने चौंकाया था. दूसरे दिन पैट कमिंस की एक गेंद ने चेतेश्वर पुजारा को चौंका दिया. बताते चलें कि इस सीरीज में पैट कमिंस को चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ अच्छी सफलता मिल चुकी है. जैसे ही गेंद ने अप्रत्याशित उछाल लिया पुजारा चौंकन्ने हो गए. उन्होंने अपना विकेट बचा लिया लेकिन कॉमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्‍ग्रा ने कह ही दिया- पिच में उस जगह कुछ तो है. जिससे गेंदबाजों को अलग सी मदद मिल रही है. साथी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने मजाक में कहा- इस गेंदबाज को कॉमेंट्री बॉक्स से बाहर निकालना होगा क्योंकि वो पिच पर एक ‘स्पॉट’ से गेंदबाजों को मिल रही मदद को लेकर खासा उत्साहित है. सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन के खेल को ‘मूविंग डे’ भी कहा जा रहा है.

पहले दिन अश्विन की एक गेंद से चौंकी थी टीम

सिडनी टेस्ट के पहले दिन का ‘सेकेंड लास्ट’ ओवर था. आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. सामने थे स्टीव स्मिथ. स्टीव स्मिथ ने सीरीज में पहली बार 30 रन का आंकड़ा नॉट आउट पार किया था. लिहाजा अश्विन को लेकर स्मिथ सतर्क भी थे. वो अश्विन के ओवर की दूसरी गेंद थी. गेंद टप्पा खाई और उसके बाद जो हुआ वो हर किसी को चौंकाने वाला था. गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और बहुत तेजी से ‘टर्न’ हुई. स्टीव स्मिथ चौंकन्‍ने थे इसलिए वो बच गए. लेकिन इस एक गेंद ने सिडनी टेस्ट में पहले दिन मायूस दिख रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आंखें चमका दीं. उन्हें ये लगने लगा कि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिन गेंदबाजों को सिडनी की विकेट से मदद मिलेगी. सिडनी का परंपरागत विकेट वैसे भी स्पिन गेंदबाजों के मुफीद होता है. मैच के दूसरे दिन स्मिथ ने अपनी शानदार एकाग्रता की बदौलत शतक जड़ा लेकिन 166 पर 2 विकेट के स्कोर से ऑस्ट्रेलियाई टीम 172 रन ही और जोड़ पाई. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

पिछ में दिख रहा है असमतल उछाल

बात सिर्फ अचानक मिलने वाली उछाल और ‘टर्न’ भर की नहीं है. सिडनी की पिच का पेंच थोड़ा और पेचीदा है. भारतीय टीम की पारी में 37वें ओवर की चौथी गेंद नीची भी रह गई. कमिंस की इस गेंद ने एक बार फिर पुजारा को चौंकन्‍ना किया. बात साफ है कि ये असमान उछाल या ‘अनइवेन बाउंस’ मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजों का जबरदस्त इम्तिहान लेगी. टीम इंडिया इस बात से राहत में है कि उसके दो टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज क्रीज पर होंगे और ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लायन इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर हैं. अगर, भारतीय टीम के इन दो स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में से एक ने क्रीज का एक छोर थाम लिया तो तीसरे दिन का खेल खत्म होते होते भारतीय टीम मजबूत स्थिति में होगी. बशर्ते कप्तान रहाणे या अनुभवी पुजारा में से कोई तिहाई के आंकड़े तक पहुंचे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!