छत्तीसगढ़रायगढ़

राइनो के जवानों ने सीखा सड़क हादसे में पीड़ित को तत्कालिक मदद पहुंचाने के गुर …..

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम….

Advertisement
Advertisement
Advertisement

पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में मेडिकल टेक्नीशियन टीम ने डेमो कर दिए जवानों को दिए प्रशिक्षण…

रायगढ़ । जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटना में आहत पीड़ित को तत्कालिक राहत प्रदान करने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में  पुष्पेंद्र सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा आज दिनांक 23.12.2020 पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में डायल 112 में कार्यरत राइनो के जवानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायल 108 के मैनेजर श्री अमित श्रीवास्तव, मेडिकल टेक्नीशियन(EMT)  राकेश बघेल, महेंद्र बंजारे एवं कुलदीप गुप्ता* के सहयोग से डायल 112 में कार्यरत 02 अधिकारी एवं 60 पुलिस कर्मचारी, 70 राइनो चालक को आवश्यक त्वरित कार्यवाही एवं गोल्डन आवर में पीड़ित की जान बचाने के लिए किए जाने वाले बेहतर एवं सुगम चिकित्सा कार्यवाही के संबंध में प्रत्यक्ष एवं वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायल 112 के चालकों एवं पुलिस कर्मियों को निम्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया:-

1.घटनास्थल पर पहुँच कर उसका अवलोकन करना,एक्सीडेंट का कारण समझ कर आसपास के लोगों की प्रतिक्रिया देखकर कंट्रोल को सूचना देना
2.एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति के पूरे शरीर को देखकर यह समझना की उसे कितनी और कहाँ चोट लगी है।
3.घायल व्यक्ति के शरीर से अतिरिक्त रक्त स्राव को किस प्रकार रोका जाये,तथा शरीर की टूटफूट को देखते हुए उसे कैसे अस्पताल पहुँचाया जाये।
4.घायल व्यक्ति को किस प्रकार सीपीआर देकर उसकी मदद की जाये।
5.विषम परिस्थिति में अगर डायल 112 से गर्भवती महिला को हॉस्पिटल पहुँचाना हो तो क्या सावधानी बरती जानी चाहिए।

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष सिंह उपस्थित रहकर डायल 112 के जवानों का हौसला अफजाई किये एवं सुरक्षार्थ आवश्यक एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!