छत्तीसगढ़
एसईसीएल कर्मी से ₹2,42,086 ऑनलाइन ठगी…थाना छाल में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज…

रायगढ़। आज दिनांक 19.10.2022 को एसईसीएल जामपाली खुली खदान में कार्यरत इन्द्रकुमार गवेल पिता बल्देव प्रसाद गवेल उम्र 54 वर्ष निवासी डोमनारा कालोनी B/20 फरकानारा, छाल द्वारा आवेदन देकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता इन्द्रकुमार गवेल बताये कि दिनांक 16.10.22 को फोन पे काम नहीं करने पर गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर नंबर से बात करने पर कॉलर मैनेजर बात कराने बोला । थोड़ी देर बाद दूसरे मोबाइल नम्बर 964761XXXX जो किसी अमरजीत सिंह के नाम से रजिर्स्टड है बात किया । उसके कहे अनुसार मोबाइल पर कार्य करने पर सेंट्रल बैंक और स्टेट बैंक के चार खाता से कई बार ट्राजेक्शन होकर कुल जुमला रकम 2,42,086/- रूपये आनलाईन ट्रांसफर हो गया ।
धोखाधडी के आवेदन पर थाना छाल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।




