नीतीश कुमार को अगला CM बनाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कही ये बात

नतीजों के लिए वोटों की गिनती अभी चल रही है और एनडीए (NDA) इस वक्त 127 सीटों पर महागठबंधन के ऊपर बढ़त बनाए हुए है. एनडीए (NDA) के इन आंकड़ों के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर बहस छिड़ गई है. जहां खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया था. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि भाजपा नीतीश कुमार को सीएम (CM) नहीं बनाएगी. लेकिन बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ऐसा नहीं मानते. उनका कहना है कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हम नतीजों का आकलन करेंगे. जब पीएम, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ने नीतीश को चेहरा घोषित कर दिया है, तो अब सीएम के चेहरे पर कोई सवाल ही नहीं उठता है. जिन्हें खुशी मनानी थी, वो मना चुके हैं. हम फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ब्रांड मोदी और भाजपा एक हैं.



