दो बार की दिक्कतों के बाद अब ऑफलाइन होगी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा, चिकित्सा मंत्री ने दी अनुमति

जयपुर: प्रदेश में सरकारी सेवा में मेडिकल ऑफिसर बनने का ख्वाब देख रहे चिकित्सकों के लिए कुछ राहत की खबर है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जिस मेडिकल ऑफिसर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा को तकनीकी कारणों का हवाला देकर दो बार रद्द कर चुका है, वो अब ऑफलाइन होगी. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इस बारे में अनुमति दे दी है.
चिकित्सकों की भर्ती के प्रति सरकार अति गंभीर:
डॉ शर्मा ने साफ कहा है कि चिकित्सकों की भर्ती के प्रति सरकार अति गंभीर है. अक्टूबर माह में ही परीक्षा प्रक्रिया को पूरी किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. परीक्षा को लेकर विपक्ष के सवाल उठाने पर भी चिकित्सा मंत्री बोले कि, हमारी सरकार ने ही पद स्वीकृत किए और अब भर्ती कर रहे हैं. प्रक्रिया में दिक्कत के चलते परीक्षा को निरस्त करना पड़ा, जिस पर विपक्ष राजनीति कर रह है. इस तरह की राजनीति ठीक नहीं है.
अक्टूबर में हम भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे:
उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हम भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे. यहां बता दें कि राजधानी जयपुर में कल 21 केन्द्रों पर मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा आयोजित की, लेकिन देर शाम नेटवर्क दिक्कतें बताते हुए परीक्षा को दूसरी बार रद्द कर दिया गया था.




